टीसीआईएल के बारे मेंटीसीआईएल दूरसंचार विभाग (डीओटी), संचार मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक प्रमुख इंजिनियरिंग और परामर्शी कंपनी है जिसे मिनी रत्न श्रेणी-I का दर्जा प्राप्त है। इसकी स्थापना वर्ष 1978 में दूनिया भर के विकासशील देशों में टेलीकॉम, सिविल और सू.प्रौ. के सभी क्षेत्रों में टेलीकॉम विशेषज्ञता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। कंपनी को स्विचिंग, पारेषण प्रणालियों, सैल्युलर सेवाओं, ग्रामीण दूरसंचार, ऑप्टिकल फाइबर आधारित बैकबोन पारेषण तंत्रों, सू.प्रौ. एवं नेटवर्किंग समाधानों, अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर, ई-अभिशासन के साथ-साथ सिविल निर्माण परियोजनाओं में भी विशेषज्ञता प्राप्त है। |
दृष्टिपथप्रौद्योगिकी में अवसरों का पूर्वानुमान करते हुए सूचना व संचार प्रौद्योगिकी, विद्युत और अवसंरचना क्षेत्रों में विश्वभर में समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करना। लक्ष्यदूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र में टर्नकी आधार पर विश्वभर में संचार समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करना और अग्रणी बने रहना तथा उत्कृष्ट अवसंरचना सुविधाएं प्रदान करते हुए विशेष रूप से उच्च प्रौद्योगिकीय क्षेत्रों में विविधीकरण करना । |
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का वक्तव्य
टीसीआईएल परिवार के मेरे प्रिय साथियों, |