टीसीआईएल में दिनांक 01 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 तक हिन्दी पखवाड़ा - 2024 धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले दिनांक 02 सितंबर 2024 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा इस पर्व का विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस दौरान कुल तीन प्रतियोगिताएं - हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता, हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता और हिन्दी प्रश्नमंच प्रतियोगिता - का आयोजन किया गया। टीसीआईएल के वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ-साथ कंपनी में नए शामिल हुए कर्मचारियों ने भी इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता और हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता दोनों में ही प्रथम पुरस्कार हिन्दी पखवाड़े में पहली बार भाग ले रहे प्रतिभागियों ने जीता। दिनांक 17 सितंबर को आयोजित समापन समारोह में निदेशक (परियोजनाएं) के कर कमलों से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।