A- A A+ A हिन्दी

Skip to main content Screen Reader Access

Date:16-10-2023

टीसीआईएल में कार्यपालक प्रशिक्षु के पद पर कार्यरत श्री सानिंध्य मलिक ने हौंग्जू, चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में ई-स्पोर्ट्स स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे ई-स्पोर्ट्स में "लीग ऑफ द लेजेंड्स" इवेंट में पांच सदस्यीय भारतीय दल में शामिल थे। भारत ने इस स्पर्धा में पांचवां स्थान प्राप्त किया। श्री सानिंध्य मलिक को एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को टीसीआईएल की ओर से निदेशक (परियोजनाएं) श्री अरुण कुमार चौबे द्वारा प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राहुल कुमार गोयल, कार्यपालक निदेशक (एचआर), श्री संजीव गोयल, कार्यपालक निदेशक (आईटी एंड टी) और श्री पी. सुरेश बाबू, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) भी उपस्थित थे। श्री मलिक को एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। समस्त टीसीआईएल परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।