राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के निदेशानुसार कार्यालय कार्य में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीसीआईएल में दिनांक 01 सितंबर, 2023 से 18 सितंबर, 2023 तक हिंदी पखवाड़ा – 2023 का आयोजन किया गया। टीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय व निदेशकगण द्वारा दिनांक 01 सितंबर – 2023 को दीप प्रज्जवलन के साथ हिंदी पखवाड़ा – 2023 का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष महोदय ने समस्त परिवार को हिन्दी पखवाड़े की शुभकामनाएं दी और सभी कर्मचारियों से अपना कार्य हिन्दी में करने का आह्वान किया। हिंदी पखवाड़े के दौरान तीन प्रतियोगिताएं - हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गईं और टीसीआईएल मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों में तैनात कर्मचारियों ने इनमें भाग लिया। हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की हिंदी व्याकरण व भाषा की क्षमता को परखा गया तो हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतियोगिता स्थल पर ही विषय दिया गया। विषय था - क्या धर्म और विज्ञान साथ-साथ चल सकते हैं? इस महत्वपूर्ण विषय पर सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ निर्णायक मंडल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। निर्णायकों की भूमिका का निर्वाह श्री सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक और श्री रोहित अरोड़ा, महाप्रबंधक द्वारा किया गया। हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता टीसीआईेएल में सर्वाधिक लोकप्रिय प्रतियोगिता है जहां हिन्दी साहित्य, राजभाषा नीति व नियमों, सामान्य ज्ञान और हिन्दी कविताओं से जुड़े प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे जाते हैं। सभी विजेता प्रतिभागियों को समुचित पुरस्कार से सम्मानित किया गया जहां अधिकतम पुरस्कार राशि 3000/- रु. रही। इसके अलावा टीसीआईएल के सभी कर्मचारियों को बेहतर व्यक्तित्व और जीवन की कला जैसे विषयों से संबंधित उपयोगी हिन्दी पुस्तकाएं वितरित की गईं। दिनांक 18 सितंबर, 2023 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय के कर कमलों से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ हिंदी पखवाड़ा – 2023 का समापन किया गया।