A- A A+ A हिन्दी

Skip to main content Screen Reader Access

Date:11-03-2021

टीसीआईएल मुख्यालय में दिनांक 11 मार्च 2021 को सूचना का अधिकार अधिनियम पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन आरटीआई विशेषज्ञ श्री राम प्रकाश सेजवाल ने किया जिन्हें देश भर के विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों में आरटीआई एक्ट – 2005 व इसकी विभिन्न धाराओं पर प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रगाढ़ अनुभव प्राप्त है। सबसे पहले टीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री संजीव कुमार ने अतिथि वक्ता श्री सेजवाल जी का स्वागत किया और आरटीआई एक्ट के महत्व और इसे लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता पर अपना उद्भबोधन दिया। इसके उपरांत श्री सेजवाल जी ने दो सत्रों का संचालन किया। पहला सत्र आरटीआई एक्ट की परिभाषा, इसके महत्व और आवेदकों को दिए जाने वाले प्रत्युत्तर संबंधी जटिलताओं पर था। इस सत्र में कुल 20 अधिकारियों ने भाग लिया। अपराह्न में इसका दूसरा सत्र आयोजित किया गया जिसमें टीसीआईएल के पारदर्शिता अधिकारी, प्रथम अपील अधिकारी, केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी और नोडल अधिकारी ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि टीसीआईएल में आरटीआई प्रशिक्षण पर पहले भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।