A- A A+ Switch to Dark Theme English

सीधे मुखपृष्ठ पर जाएं एक्सेसिबिलिटी हेल्प

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का वक्तव्य

टीसीआईएल परिवार के मेरे प्रिय सदस्यों,

आप सभी को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

हम नववर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और सामूहिक उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करने और सबसे महत्वपूर्ण कि नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ भविष्य की ओर देखने का यह सही अवसर है। हाल ही के वर्षों में टीसीआईएल की यह यात्रा परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालने, परिवर्तित करने और निरंतर विकास करने का उत्कृष्ट उदाहरण बनी है और निश्चित रूप से टीसीआईएल की इस प्रगति में आप सभी ने महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाई है।

मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि टीसीआईएल विकास के पथ पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। विगत चार वर्ष के दौरान कंपनी ने 17 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की दर से विकास किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टीसीआईएल ने 3,060 करोड़ रु. का टर्नओवर प्राप्त किया जिसके चलते इस अवधि के लिए हमने लगभग 500 प्रतिशत का लाभ अर्जित किया है।

इस वर्ष हमें मिले कार्यादेश भी अत्यंत उत्साहजनक है। ऑर्डर बुकिंग ₹4,100 करोड़ से अधिक हो चुकी है, तथा कार्यान्वयित किए जाने वाले कार्यादेशों का कुल मूल्य ₹9,600 करोड़ से अधिक हो गया है। यह सशक्त निष्पादन योग्य ऑर्डर बुकिंग आने वाले वर्षों में दीर्घकालिक आय सृजन, परिचालानात्मक स्थिरता और टीसीआईएल के सतत विकास के प्रति हमारे विश्वास को कई गुना मजबूती प्रदान करती है।

ये उपलब्धियां स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि टीसीआईएल ने कोविड-प्रेरित मंदी के दौर को सफलतापूर्वक पीछे छोड़ दिया है और अब सुसंगत, विस्तारयोग्य एवं सतत विकास के पथ पर सुदृढ़ रूप से अग्रसर है।

जैसे-जैसे टीसीआईएल के परियोजना कार्यान्वयन का स्वरूप विशाल और विस्तृत हो रहा है, प्रक्रिया-आधारित कार्ययोजना और निर्णय लेने की प्रक्रिया का विकेंद्रीकरण किए जाने का महत्व भी बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों को सशक्त बनाने हेतु केंद्रित प्रयास किए गए हैं, जिससे वे त्वरित निर्णय ले सकें, अपने कार्य के प्रति अधिक उत्तरदायी बनें और बेहतर कार्य निष्पादन दे सकें।

यह प्रत्यायोजित संरचना टीसीआईएल के परियोजना-केंद्रित व्यवसाय मॉडल के अनुकूल है, जहां समयबद्ध खरीद, प्रभावी प्रदायगी और सक्रिय ग्राहक सहभागिता अत्यंत आवश्यक होती है। भागीदारों, विक्रेताओं और ओईएम के साथ संरचित और अनुशासित रूप से कार्य करते हुए टीसीआईएल ने अपनी प्रतिस्पर्धी योग्यता और कार्य निष्पादन क्षमता को और भी मजबूत किया है।

तेजी से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य में प्रासंगिक बने रहने हेतु, टीसीआईएल ने अपने व्यवसाय को उभरते अवसरों और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप केंद्रित किया है। वर्तमान में हम जिन क्षेत्रों पर केंद्रित हैं, उनका विवरण निम्नलिखित है:

  • डेटा सेंटर एवं साइबर सुरक्षा
  • डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन
  • उभरती हुई प्रौद्योगिकियां
  • दूरसंचार
  • अवसंरचना एवं नवीकरणीय ऊर्जा
ये क्षेत्र भारत की डिजिटल एवं अवसंरचनात्मक आकांक्षाओं को बल देने के साथ-साथ दीर्घकालिक, उच्च-मूल्य वाले व्यवसायों के निर्माण के प्रति टीसीआईएल की रणनीतिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।

टीसीआईएल ने अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए भूटान में नए कार्यालय की स्थापना की है। यह भूटान के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है और एक विश्वसनीय पीएसयू भागीदार के रूप में टीसीआईएल की भूमिका को और सुदृढ़ करता है। भूटान में हमारी उपस्थिति ने आईसीटी और डिजिटल अवसंरचना के अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा और सोलर ईपीसी जैसे नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया है। यह विस्तार टीसीआईएल के एक बहु-डोमेन संगठन के रूप में विकसित होने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी बढ़ती प्रासंगिकता और विश्वसनीयता का परिचायक है।

टीसीआईएल की प्रगति का मूल आधार इसका अपना परिवार है। अन्य संगठनों के विपरीत, टीसीआईएल के पास कोई फैक्टरियां, विनिर्माण संयंत्र या प्रॉपराइटरी उत्पाद नहीं हैं। हमारे कर्मचारी हमारी वास्तविक संपत्ति हैं और उनका कौशल, ज्ञान और अनुकूलन क्षमता ही कंपनी के भविष्य की विकास की दिशा को निर्धारित करेगी।

तेजी से बदलते तकनीकी और व्यावसायिक परिवेश में निरंतर सीखना अब विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है। इसे ध्यान में रखते हुए, टीसीआईएल ने नए युग की प्रौद्योगिकियों में क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया है। कंपनी की ओर से साइबर सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा, सूचना सुरक्षा प्रशासन और डिजिटल अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में अधिकारियों के लिए विशेष प्रमाणन-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बड़ी संख्या में अधिकारियों ने वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र सफलतापूर्वक अर्जित किए हैं जिसके चलते उच्च-मार्जिन और प्रौद्योगिकी-प्रधान परियोजनाओं को संकल्पित करने, बिड करने, कार्यान्वित और प्रबंधित करने की टीसीआईएल की इन-हाउस क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

यद्यपि, संगठनात्मक प्रयास अकेले काफी नहीं होते हैं। मैं टीसीआईएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को नए कौशल सीखने, सजग और जिज्ञासु रहने और अपनी क्षमताओं को निरंतर बेहतर करने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करता हूं। आपके द्वारा अर्जित प्रत्येक नया कौशल न केवल आपके व्यक्तिगत पेशेवर विकास को सशक्त बनाता है, बल्कि टीसीआईएल की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता, नवाचार और विकास को भी प्रत्यक्ष रूप से मजबूत करता है। टीसीआईएल का भविष्य इस बात से निर्धारित होगा कि हम टीसीआईएल के एक कर्मठ सिपाही के रूप में, आने वाली प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों के लिए स्वयं को कितनी अच्छी तरह तैयार करते हैं।

मुझे यह जानकारी देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि टीसीआईएल हाल ही में ₹330 करोड़ से अधिक मूल्य की एक प्रमुख स्मार्ट मीटरिंग परियोजना में L1 बोलीदाता के रूप में उभरा है, जोकि बड़े पैमाने की डिजिटल यूटिलिटी और अवसंरचना परियोजनाओं में हमारी भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

साइबर सुरक्षा क्षेत्र में भी, टीसीआईएल पंजाब एंड सिंध बैंक के नेक्स्ट जेनरेशन सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (NG-SOC) परियोजना में भी लगभग ₹120 करोड़ मूल्य के साथ L1 बोलीदाताके रूप में उभरा है। यह उपलब्धि बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा समाधानों की दिशा में टीसीआईएल की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह उपलब्धि इस क्षेत्र में हमारी तकनीकी क्षमता, अनुपालन शक्ति और निष्पादन तत्परता पर बढ़ते विश्वास की भी परिचायक है। ये सफलताएं जटिल, उच्च-मूल्य और भविष्य-उन्मुख परियोजनाओं में प्रतिस्पर्धा करने और सफलता प्राप्त करने की टीसीआईएल की बढ़ती क्षमता को रेखांकित करती हैं।.

वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए आईसीसीसी, आईटीएमएस और सर्विलियांस अवसंरचना स्थापित करने के लिए हाल ही में टीसीआईएल को लैटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है जोकि निश्चित रूप से टीसीआईएल के आत्मविश्वास को बल देता है कि वह ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को अपने कार्यार्थियों के लिए सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम है।

टीसीआईएल अपने मुख्य दूरसंचार और अवसंरचना कार्यों के साथ-साथ कृत्रिम मेधा (AI), नेक्स्ट जेनरेशन SOC, क्लाउड-आधारित समाधान और डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों पर भी केंद्रित रहेगा। ये क्षेत्र मूल्य सृजन के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं और टीसीआईएल की दीर्घकालिक प्रासंगिकता, लाभप्रदता और विकास के लिए निर्णायक सिद्ध होंगे।

मैं टीसीआईएल परिवार के प्रत्येक सदस्य से समर्पण, पेशेवर दृष्टिकोण और गर्व के साथ कार्य करते रहने का आह्वान करता हूं। टीसीआईएल के कदम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज़ी से बढ़ रहे हैं और इस टीसीआईएल ब्रांड को संरक्षित रखना आप ही के हाथों में है।

टीसीआईएल की शक्ति और प्रतिष्ठा केवल वित्तीय प्रदर्शन पर ही नहीं, बल्कि आपकी ईमानदारी, स्वामित्व भावना, कौशल और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता पर भी निर्भर करती है।

मैं सभी कर्मचारियों, सरकारी संगठनों, ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं, विक्रेताओं, बैंकरों, निवेशकों और हितधारकों को उनके निरंतर विश्वास और सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं। आइए, हम सभी एक बार फिर प्रण लें कि हम अपने सभी दायित्वों का निर्वहन सत्यनिष्ठा, टीम-भावना और साझा उद्देश्य के साथ करेंगे।

हम मिलकर टीसीआईएल को “ग्राहक की पहली पसंद” वाला संगठन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक ऐसा संगठन जो विश्वास, पारदर्शिता और निरंतर प्रदर्शन पर आधारित है। जैसा कि नेपोलियन हिल ने कहा है, “शक्ति और विकास केवल निरंतर प्रयास और संघर्ष से ही प्राप्त होते हैं।”

आइए हम एकजुट होकर नए वर्ष में आत्मविश्वास और नए संकल्प के साथ प्रवेश करें।

संजीव कुमार, आईटीएस,
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक