A- A A+ Switch to Dark Theme English

सीधे मुखपृष्ठ पर जाएं स्क्रीन रीडर एक्सेस

टीसीआईएल के दूर-शिक्षा समाधान
टीसीआईएल का दूर-शिक्षा समाधान शिक्षा हेतु सूचना, संचार और प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित नेटवर्क है जिसमें विश्वविद्यालय/राज्य सरकार/केंद्र सरकार/सार्वजनिक उपक्रम के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने हेतु एक डेटा संचार नेटवर्क के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों/दूरस्थ कक्षाओं और संबद्ध कॉलेजों/रिमोट केंद्रों को कनेक्ट करते हुए रीयल टाइम अध्यापन और प्रशिक्षण शामिल है। इस समाधान में चार प्रमुख घटक हैं – डेटा केंद्र, स्टूडियो, वर्चुअल कक्षा और नेटवर्क। दूर-शिक्षा समाधान अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है और इसमें उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं के आधार पर विविध संचार नेटवर्कों का उपयोग किया जाता है। यह समाधान मॉड्यूलर, मापनयोग्य, विस्तारयोग्य है और उपयोगकर्ता संगठन के विकास के साथ ही इसका विकास होता है। इस समाधान में व्याख्यानों, व्याख्यान सामग्री, व्याख्यान स्टूडियो (अध्यापन की तरफ़ से), वर्चुअल कक्षाएं (विद्यार्थियों की तरफ़ से), कार्यक्रम, पाठ्यक्रम, अध्यापन इत्यादि के प्रबंधन हेतु डेटा केंद्रों, स्टूडियो और वर्चुअल कक्षाओं का उपयोग किया जाता है। उपर्युक्त वास्तुकला के आधार पर, टीसीआईएल ने भारत और विदेश में कार्यार्थियों के लिए एक बड़ी संख्या में परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया है। टीसीआईएल के दूर-शिक्षा समाधान को निम्नलिखित क्षेत्रों (एशिया और अफ्रीका के 50 से भी अधिक देशों में) में कार्यान्वित किया गया है:
• अफ्रीकी देशों में 170 वर्चुअल कक्षाओं के साथ पैन-अफ्रीकी ई-नेटवर्क परियोजना.