A- A A+ Switch to Dark Theme English

सीधे मुखपृष्ठ पर जाएं एक्सेसिबिलिटी हेल्प

सउदी अरब

सउदी अरब – टीसीआईएल सउदी अरब में वर्ष 1983 से कार्यरत है और वर्ष 2001 से सउदी अरब सामान्य निवेश प्राधिकरण (एसएजीआईए) के तहत पंजीकृत है। सउदी अरब के विजन 2030 में टीसीआईएल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसके चलते टीसीआईएल ने सउदी अरब सरकार के अलावा एकीकृत दावियात (सउदी विद्युत कंपनी (एसईसी) की शत प्रतिशत पूर्ण स्वामित्व की कंपनी, और एकीकृत दूरसंचार कंपनी (आईटीसी) के साथ राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड परियोजना का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया है। इस परियोजना के तहत, टीसीआईएल ने सउदी अरब में विभिन्न घरों और उद्यमी क्षेत्रों में फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्टिविटी के लिए 200 से भी अधिक केबिनेट्स का निर्माण किया है। इस परियोजना के सातवें चरण का कार्यान्वयन प्रगति पर है। टीसीआईएल सउदी टेलीकॉम कंपनी (एसटीसी) और एतिहाद एतिसलात (मोबिली) कंपनी के लिए विभिन्न एफटीटीएच परियोजनाओं का भी कार्यान्वयन कर रही है।

टीसीआईएल सउदी अरब सुरक्षा उपकरणों (सीसीटीवी, एक्सेस कंट्रोल, एंट्री एंड एग्जिट गेट उपकरण, बैगेज स्कैनर, सुरक्षा फेंस इत्यादि) की संस्थापना व रखरखाव के लिए औद्योगिक सुरक्षा उच्चायोग (एचसीआईएस) द्वारा प्रमाणित है और मै. सउदी टैक्नोलॉजी और सुरक्षा व्यापक नियंत्रण कंपनी, यानि मै. ताहाकोम के लिए भी यातायात उल्लंघन निगरानी तंत्र का कार्यान्वयन कर रहा है। इस कार्य में सीसीटीवी, राडार प्रणाली इत्यादि का कन्फिगरेशन और सर्वेक्षण, डिज़ाइन, भवन अवसंरचना (सिविल एवं इलैक्ट्रोमकेनिकल) शामिल है।

टीसीआईएल, सउदी अरब विभिन्न टेलीकॉम नेटवर्क को परिचालन एवं रखरखाव सेवाएं प्रदान कर रहा है जिसमें शामिल हैं- एफटीटीएच केबिनेट्स, मेट्रो नेटवर्क्स और एसएनएफएन-एलडी नेटवर्क्स। कार्यक्षेत्र में सभी तीन प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनियां यानि मै. मोबिली, मै. एकीकृत दावियात और मै. एकीकृत टेलीकॉम (सालम) के लिए 1411 एफटीटीएच केबिनेटों का निर्माण और 10,800 किमी एलडी एवं मेट्रो नेटवर्क का उपचारात्मक रखरखाव भी शामिल है।

इस प्रमुख टेलीकॉम/आईएसपी प्रदाताओं के साथ उपर्युक्त परियोजनाओं के साथ-साथ टीसीआईएल, सउदी अरब देश भर में विभिन्न कार्यार्थियों को तकनीकी श्रमशक्ति विशेषज्ञता भी प्रदान कर रही है।