टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स इंडिया लि. (टीसीआईएल) दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्यरत एक अग्रणी आईएस/आईएसओ 9001:2008 और आईएसओ 14001:2004 प्रमाणित भारत सरकार का एक उद्यम है जिसकी स्थापना 1978 में की गई थी। एक प्रमुख दूरसंचार परामर्शी और इंजिनियरिंग कंपनी के तौर पर टीसीआईएल मित्र विकासशील देशों को अपनी व्यापक और विविध दूरसंचार विशेषज्ञता प्रदान कर रहा है। टीसीआईएल ने भारत के अलावा मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया के 80 से भी अधिक देशों में दूरसंचार परामर्शी और टर्नकी परियोजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया है। विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता प्रबंधन और उत्कृष्टता को सर्वोपरि रखते हुए टीसीआईएल ने अपनी सफलता गाथा लिखी है। कंपनी के जैविक और अजैविक विकास के साथ इसका कारोबार में बहुत तेज़ी से बढ़ा है जिसके चलते सामूहिक कारोबार में कई गुना वृद्धि हुई है।
टीसीआईएल दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है और दूरसंचार सॉफ़्टवरेयर, स्विचिंग और पारेषण प्रणालियों, सैल्युलर सेवाओं, ग्रामीण दूरसंचार, ऑप्टिकल फ़ाइबर आधारित बैकबोन पारेषण प्रणालियों इत्यादि में नई तकनीकों का निरंतर प्रयोग कर रही है। अपने परिचालनों में विविधता लाते हुए टीसीआईएल ऊर्जा पारेषण, ग्रामीण सड़क और सिविल अवसंरचना के क्षेत्र में टर्नकी परियोजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है। टीसीआईएल ने एफ़टीटीएच, वीओआईपी, आईपीटीवी, थ्रीजी इत्यादि नवीनतम प्रौद्योगिकी से संबंधित परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया है।
श्री संजीव कुमार
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक